Tuesday, April 30, 2024
अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराजनीतिराज्यरुद्रप्रयागहरिद्वार

उत्तराखंड में बढ़ेंगे नगर निगम – श्रीनगर सहित 9 नए निकाय का प्रस्ताव तैयार  

उत्तराखंड सरकार पहाड़ में नए नगर निगम बनाने की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रही है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की मीटिंग और उनके आदेशों की रफ़्तार से लगता है त्रिवेंद्र सरकार को इस मामले में बहुत जल्दी है। इसकी शुरुआत करते हुए राज्य सरकार  श्रीनगर गढ़वाल नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाने के मूड में दिखाई दे रही है ….. इसके साथ ही प्रदेश में जल्द ही नौ नए निकायों का भी निर्माण किया जा सकता है …. वहीँ ये भी योजना है कि तीन निकायों का सीमा विस्तार किया जाए……

अब जब इतने बड़े बड़े मसौदे तैयार किये जा रहे हैं तो ज़ाहिर है तेज़ी भी होगी लिहाज़ा इन सभी प्रस्तावों पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सभी जिलाधिकारियों से एक हफ्ते में कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब कर ली है 

सचिवालय में शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ नए निकायों के गठन प्रस्ताव पर मंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से विचार विमर्श किया। इस दौरान श्रीनगर गढ़वाल नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने पर भी गंभीरता से  विचार किया गया । हांलाकि श्रीनगर को नगर निगम बनाए जाने का पहले भी एलान किया जा चुका है ।


इस अहम बैठक के दौरान  ऋषिकेश नगर निगम के सीमा विस्तार के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। हरिद्वार जिले में भगवानपुर निकाय के सीमा विस्तार का मामला भी उठा। अधिकारीयों ने कैबिनेट मंत्री के साथ हुयी इस बैठक में ऊधमसिंह नगर जिले में लापुर, सिरोरीकलां, नगला व बागेश्वर में गरुड, पौड़ी में थलीसैंण सहित नौ नई नगर पंचायतें गठित करने का प्रस्ताव रखा गया है जिसपर जल्द ही सरकार कोई बड़ा फैसला कर सकती है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *