Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंड

फोर्टिफाइड चावल का विरोध शुरू, कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को घेरा

खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत देश के गरीबों को दिये जाने वाला चावल सवालों के घेरे में आ गया है। सरकार ने करोड़ों गरीब भारतीयों को फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति करने की योजना की घोषणा की थी लेकिन अब जांच में पता चला है कि इससे बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। जिसके बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ले इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया। आज इस क्रम में देहरादून कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर फोर्टिफाइड चावल के वितरण को तत्काल बंद किये जाने की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि सरकार फोर्टिफाइड चावल के नाम पर देश के लोगों और बच्चों को जहर परोस रही है। फोर्टिफाइड चावल जानलेवा ऐसा कई रिपोर्ट में खुलासा हो गया है लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिये बड़े पैमाने में फोर्टिफाइड चावल का उत्पादन कर चुकी है और करने वाली है। कांग्रेस ने कहा है कि अगर फोर्टिफाइड चावल उत्तराखंड में वितरित किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इसका पुरजोर विरोध करेगी। आपको बता दें कि फोर्टिफाइड चावल को बनाने के पीछे सरकार का दावा है कि आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 से युक्त ये चावल भारत में बढ़ती पोषक तत्वों की कमी की समस्या को दूर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *