Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार में दायित्वों की फर्जी सूची वायरल, बीजेपी में मच गई खलबली

उत्तराखंड सरकार में दायित्वों को लेकर एक सूची वायरल का क्या हुई बीजेपी में मानो तूफान खड़ा हो गया। इस सूची में सरकार द्वारा विभिन्न विभागों, निगमों, परिषदों, आयोगों में 50 से अधिक भाजपा नेताओं को दायित्व सौंपे जाने का विवरण मौजूद था और जैसे ही ये सूची बाहर आई भाजपा नेताओं में खलबली मच गई। कुछ भाजपा नेता ऐसे थे जिनका सूची में नाम मौजूद था और अपने नाम को देखकर इन नेताओं को खुशी में झूमना लाजमी था मगर बाकी वो नेता जिनका नाम सूची में शामिल नहीं था उनके तो मानो तोते ही उड़ गये। इन नेताओं का तो जैसे एक पल के लिये दिल बैठ सा गया। बीते दिन ये सूची सोशल मीडिया में जबर्दस्त तरीके से वायरल हो गई। शाम होते होते बीजेपी ने इस सूची का खंडन किया और इसे फर्जी बताया गया। तब जाकर बीजेपी नेताओं की सांस में सांस आई।
खास बात ये थी कि सूची में लगभग वो सारे नाम मौजूद थे जो दायित्वों की रेस में बने हुये हैं। हांलाकि कुछ नाम बेहद चौंकाने वाले भी थे। जबकि बीजेपी नेताओं के ऐसे कई नाम सूची में नहीं थे जिनको दायित्व मिलने के प्रबल आसार हैं। बहरहाल ये सूची भलेही फर्जी निकली मगर दायित्वों की बाट जोह रहे बीजेपी नेताओं की धड़कनों को जरूर बढ़ा गई। नजरें अब इस बात पर भी टिकी हुई हैं कि जब असल सूची बाहर आयेगी तो उसमें फर्जी सूची के आखिर कितने नाम शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *