Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

चारधाम यात्रा से पहले कोरोना की हुई एंट्री, नई गाइड लाइन हो सकती है जारी

उत्तराखंड में इस साल 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा शुरू होने में महज सप्ताह भर का समय बचा है। जैसे-जैसे चार धाम यात्रा शुरू होने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ अपने पांव पसार रहा है। उत्तराखंड के 5 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 40 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। राज्य में अभी तक कुल 255 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। गुरुवार को प्रदेश में 106 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। राज्य में कुल 255 संक्रमित मरीजों में से 5 से 6 मरीज किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हैं। बता दें चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद देश के विभिन्न राज्यों से तीर्थयात्री चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे। ऐसे में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाना उत्तराखंड सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। वर्तमान समय में सैंपल जांच के आधार पर पूरे प्रदेश में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत के आसपास पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों में से 49 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार अस्पतालों में किया जा रहा है। जो मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, वह अपने घर लौट रहे हैं।
आपको बता दें कि इस बार चारधाम यात्रा के लिये अब तक 14 लाख ये अधिक यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। शासन स्तर पर कोरोना को लेकर गाइड लाइन की तैयारी चल रही है। अगर इस हफ्ते कोरोना संक्रमण दर कम नहीं होती है तो चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *