Monday, April 29, 2024
उत्तर प्रदेश

शामली में कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने आई हरियाणा एसटीएफ पर हमला, पुलिस के हथियार लूटे, वायरल हुआ वारदात का वीडियो

शामली –यूपी के शामली में एक इनामी बदमाश को पकड़ने गई हरियाणा एसटीएफ की टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने पुलिस से उनकी पिस्तौल और कारतूस भी छीन लिए और एसटीएफ के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं हम लावरों ने गिरफ्तार हुए बदमाश को पुलिस से छुड़ा लिया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शामली जिले में झिंझाना थाना क्षेत्र के केरटू गांव में हुई। जहां सोनीपत थाना और एसटीएफ की टीम 25 हजार के इनामी बदमाश जबरुद्दीन को गिरफ्तार करने पहुंची थी। जबरुद्दीन पर हत्या समेत कई मुकदमें दर्ज हैं। हरियाणा पुलिस एसटीएफ ने जब बदमाश को गिरफ्तार किया तो ग्रामीणों ने एसटीएफ टीम पर ही हमला बोल दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में गांव के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटे हुये हथियार भी बरामद कर लिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *