Monday, April 29, 2024
अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराज्यरुद्रप्रयागहरिद्वार

Corona Impact – उत्तराखंड में मास्क पहनने के लिए सरकार ला रही है अध्यादेश  

  • संस्कृति विभाग में महानिदेशक और पेयजल निगम एमडी पर हुआ कैबिनेट में फैसला

पीएम मोदी के जन्मदिन पर उत्तराखंड कैबिनेट ने कई बड़े फैसले किये हैं ….. कोरोना नियंत्रण पर सख्ती बरतते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य सरकार ने फैसला लिया है की सार्वजनिक तौर पर मास्क के इस्तेमाल पर अब अध्यादेश लाया जायेगा …. इस दौरान कई और भी बड़े  फैसले लिए हैं आइये एक नज़र डालते हैं आज क्या हुए राज्य सरकार कैबिनेट में फैसले 

मुख्यमंत्री की कैबिनेट में 32 प्रस्ताव लाए गए जिसमें से एक प्रस्ताव पर सहमति न बनने के कारण वापस भेजा गया जबकि एक प्रस्ताव के लिए कमेटी का गठन किया गया है बाकी 30 प्रस्तावों को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है।

कैबिनेट के कुछ ख़ास फैसले ये रहे – 

  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने के लिए सरकार लाएगी विधेयक  

  • उत्तराखंड में MSME के नियमों में केंद्र के आधार पर किया गया संशोधन

  • इनकम टैक्स की बात करें तो अब मंत्रियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष उपाध्यक्ष भी खुद भुगतान करेंगे 

  • केदारनाथ धाम में पैदल मार्ग के चौड़ीकरण के बदले दी गयी भूमि का लोगों को भूमिधरी अधिकार दिया जाएगा।

  • सिचाई विभाग में एक काम को चार भागों में देने की अनुमति

  • जेसीओ रैंक से कम रैंक वालों को निकायों से गृह कर मुक्त किया  

  • PWD में संविदा वालों को 15 हज़ार से बढ़ाकर 24 हज़ार देने का निर्णय भी लिया गया 

  •  नर्सिंग भर्ती की नियमावली को भी आज मंजूरी दे दी गयी है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *