Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंड

स्मार्ट सिटी के नाम पर ठेकेदारों की मनमानी, हाथीबड़कला में जानलेवा बनी नालियां

स्मार्ट सिटी के तहत देहरादून में चल रहे कामों से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। सबसे बुरा हाल सड़कों का है। ठेकेदारों ने सड़क किराने बेतरतीब नालियां खोदकर ज्यों की त्यों छोड़ दी हैं। जिससे पैदल चलने वालों लोगों के साथ ही यातायात में भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत इन दिनों दिलाराम चौक से हाथीबड़कला रोड का है। हाथीबड़कला बाजार में सड़क किनारे बड़ी-बड़ी नालियां खोदी गईं हैं। तकरीबन एक महीने से यहां नालियां बनकर तैयार हैं मगर ठेकेदार ने कई किमी तक नालियां खुली छोड़ दी हैं। जिससे यहां आये दिन लोग नालियां में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। हाथीबड़कला बाजार के व्यापारी इससे बेहद परेशान हैं। दुकानदारों के सड़क से अपनी दुकान तक पहुंचने के लिये रास्ता नहीं बचा है। लोगों को नालियां फांदकर दुकानों तक पहुंचना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों में इससे खासा रोष है। दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार की खुली मनमानी चल रही है। एक महीने से नालियां खुदी पड़ी हैं और दूसरी जगह से मलबा लाकर नालियों के किनारे डंप कर दिया गया है। इससे रात में लोगों को नाली नजर नहीं आती और लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बेहद हैरान करने वाली बात ये है कि हाथीबड़कला से आगे इसी रोड पर राजभवन, मुख्यमंत्री आवास समेत तमाम मंत्रियों के आवास हैं। यानी वीवीआईपी सड़क के हाल खस्ता हैं और किसी को काई परवाह नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *