Thursday, April 18, 2024
उत्तराखंड

चारधाम यात्रा 2023, यात्रा नियमों में होने जा रहा है बड़ा बदलाव

देहरादून-अगर आप विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में जाने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिये बेहद अहम है। क्योंकि चारधाम यात्रा 2023 यानी इस साल होने वाली यात्रा के नियमों में सरकार बड़ा बदलावा करने जा रही है। यात्रा में होने वाला ये बदलाव उन यात्रियों के लिये होगा जिनकी उम्र 55 से उपर है। ऐसे यात्रियों को अनिवार्य रूप से उंचाई वाले इलाकों में जाने से पहले खुद को मौसम के अनुकूल करना होगा यानी इन यात्रियों को खासकर केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की पैदल यात्रा से पहले एक्लाइ मे टाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ताकि इनका शरीर उच्च हिमालयी क्षेत्र के अनुकूल ढल सके। इसके लिये इन बुजुर्ग यात्रियों को एक या दो दिन किसी स्थान पर रूककर बिताना होगा और इसके बाद ही इन्हें यात्रा के लिये आगे स्वीकृति मिलेगी। आपको बता दें कि पिछले साल यात्रा के दौरान 200 से अधिक यात्रियों को मौत हुई थी। इनमें ज्यादातर मौतें हार्टफेल के चलते हुईं थीं, मरने वालों में अधिकांश लोग 55 से अधिक की उम्र के थे। साफ था कि मैदानी इलाकों से यात्री एक दिन के भीतर चारधामों के करीब पहुंच जाते हैं ऐसे में शरीर उच्च हिमालयी क्षेत्र के अनुसार खुद को ढाल नहीं पाता। हालांकि ये प्रस्वात अभी उत्तराखंड सरकार ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा है लेकिन पूरी संभावना है कि यात्रा काल में बढ़ती मौतों को देखते हुये इस बार यात्रा में इन नियम को लागू कर दिया जाएगा। यानी चारधाम यात्रा में बुजुर्ग यात्रियों को अब कमसेकम 2 दिन अतिरिक्त लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *