Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

फिर सड़कों पर उतरेंगे कनिष्ठ सहायक के चयनित अभ्यर्थी, डीवी नहीं होने से नाराज

यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड के बाद आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद भी कनिष्ठ सहायक भर्ती की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है। जबकि आयोग ने तमाम दूसरी भर्ती के साथ कनिष्ठ सहायक भर्ती को भी क्लीन चिट दे दी थी। और कहा था कि जल्द ही कनिष्ठ सहायक भर्ती में प्रमाण पत्र सत्यापन का कार्य किया जाएगा। लेकिन एक महीने का समय बीतने के बाद भी आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक भर्ती में नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई गई है। जिसके बाद कनिष्ठ सहायक के चयनित अभ्यर्थी खासे नाराज हैं। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले ही परीक्षा को तीन साल का लम्बा वक्त गुजर गया है और जब कनिष्ठ सहायक भर्ती को हरी झंडी मिल चुकी है तो आखिर आयोग नियुक्ति प्रक्रिया में क्यों देरी कर रहा है। चयनित अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर आयोग प्रमाणपत्र सत्यापन का काम शुरू नहीं करता तो 30 जनवरी से फिर आंदोलन किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *