Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडभाजपाराज्यराष्ट्रीयरुद्रप्रयागस्पेशल

हिमाचल की महिला ने भेंट की थी यह खास पोशाक, पहन केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने छठी बार केदारनाथ पहुंचे। पीएम मोदी केदारनाथ बाबा के दर्शन के दौरान एक ख़ास पोशाक पहनी थी। बता दें कि जिस पोशाक को पहनकर पूजा करते नजर आए वह हिमाचल के चंबा की महिला द्वारा हाथों से तैयार की गई है। उन्होंने चोला-डोरा पोशाक पहनी है, जो हिमाचल की विशेष पोशाक है। यह पोशाक ओवरकोट जैसी होती है। जो ऊंचाई वाले क्षेत्र में भेड़ की ऊन के कपड़े से तैयार की जाती है। जिसे स्‍थानीय लोग तैयार करते हैं। दि‍खने में यह नरम जबकि कपड़ा काफी मोटा होता है। पहले यह साधारण होती थी जिसमें हाथ और गले पर पट्टी बनाई जाती थी। लेकिन अब इस पोशाक में डेकोरेशन होने लगा है। प्रधानमंत्री इस पोशाक को पहनकर बाबा केदार के द्वारा पहुंचे। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश दौरे के दौरान महिला ने प्रधानमंत्री को चोला-डोरा पोशाक उपहार दी थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वादा किया था कि जब किसी महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे तो इस पोशाक को पहनेंगे। हिमाचल प्रदेश का यह पहनावा अपने आप में बहुत अलग है। हाथों से बनाया गया एक चोला जिसे चोला-डोरा, या फिर ‘चोलू’ भी कहते है। इससे पहले भी पीएम मोदी ने उत्तराखंड की पोशाक में ब्रह्मकमल टोपी गणत्रंत दिवस के अवसर पर पहनी थीं। जिसके बाद उत्‍तराखंड की संस्कृति‍ को व‍िशेष पहचान म‍िली थी और उन पोशाकों की मांग बहुत बढ़ गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *