यू तो टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो चुका है और इसका फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को खेला जाएगा। लेकिन जनाब टी20 का असल रोमांच तो अब शुरू होने जा रहा है, क्योंकि क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी मैदान में उतरने जा रहे है। 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है और इस मुकाबले को फाइनल से पहले का फाइनल माना जा रहा है। ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें इस समय तैयारियों में जुटी हुई हैं। इधर रोहित शर्मा तो उधर बाबर आजम, इधर केएल राहुल तो उधर मोहम्मद रिजवान, इधर विराट कोहली तो उधर फखर जमान, इधर सूर्य कुमार यादव तो उधर हैदर अली, इधर हार्दिक पाडया तो उधर शादाब खान और इधर मोहम्मद शमी तो उधर शाहीन शाह अफरीदी। ऐसे में साफ है कि मुकाबला कांटे का होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये हाइवोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
मगर इस महामुकाबले पर बारिश का सबसे खतरा मंडरा है। जिससे भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी खासे चिंतित हैं। अगर बारिश से मैच प्रभावित होता है तो इस मुकाबले के ओवरों मे कटौती संभव है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को 80 से 90 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। इस दौरान एक से पांच मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है। बीती शुक्रवार की शाम को भी मेलबर्न में तेज बारिश हुई और अगर रविवार को ऐसा हुआ तो क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए ये बड़ा झटका होगा। इस मैच के सारे टिकट चंद मिनटों में बिक गए थे और मैदान में लगभग 80 से 90 प्रतिशत भारतीय टीम के प्रशंसक मौजूद रहेंगे। और अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें आसमान की ओर और हाथ धड़कनों पर पहुंच चुका है।