प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। वह केदारनाथ, बदरीनाथ और माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इनमें केदारनाथ, हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लिए हैं। इसके बाद पीएम मोदी भारत के अंतिम गांव माणा पहुंच गए हैं। माणा के ग्रामीण पीएम मोदी के आने की खबर से बेहद उत्साहित है और बेसब्री से इंतजार कर रहे थें। प्रधानमंत्री की अगुवाई में माणा गांव के भोटिया जनजाति की महिला व पुरुषों ने पौणा नृत्य और झुमैलो नृत्य किया। माणा गांव में जनसभा शुरू हो गई है। सबसे पहले मुख्यमंत्री धामी ने अपना संबोधन शुरू कर दिया है।
इसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है। गांव की महिलाओं ने प्रधानमंत्री से पूछने के लिए कुछ सवाल भी तैयार किए हैं। गांव में अस्पताल नहीं है, बच्चों को स्कूल जाने की सुविधा नहीं है। जिससे युवा पीढ़ी पढ़ने के लिए शहरी क्षेत्रों में ही बस गई है, यहां तक कि फोन करने के लिए ग्रामीणों को एक किमी दूर जाना पड़ता है। माणा में ग्रामीणों को पीएम मोदी के आने से विकास की उम्मीद नजर आ रही है। आत्मनिर्भर माणा गांव के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत की खास तैयारियों में जुटे हुये हैं।