Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

राजधानी दून में बड़ा हादसा, घर की छत गिरने से तीन की मौत

राजधानी देहरादून में बारिश का कहर जारी है। देर रात हो रही भारी बारिश के चलते आज तड़के सुबह राजपुर के कांठबंगला में एक पुराने घर की छत गिरने से उसमें परिवार के तीन लोग दब गए। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिये राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया गया मगर अफसोस की लोगों को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे में 8 दिन के मासूम बच्चे के अलावा परिवार को दो महिलाओं की मौत हो गई है। आपको बता दें कि देहरादून में बीती रात से लगातार बारिश जारी है और इसी बीच कांठबंगला निवासी दिनेश के पुराने मकान की छत भरभराकर गिर गई। दिनेश इस हादसे में सुरक्षित बाहर आ गया मगर उसकी पत्नी, बहन और दिनेश का 8 दिन का मासूम बच्चा बलबे में दब गये। आपदा कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना दी गई। जिसके बाद देहरादून की डीएम सोनिका, स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचे। यहां तत्काल राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया गया। जेसीबी की मदद से घर के बलबे को हटाया गया, लेकिन जब तक मलबा हटाकर घर के भीतर दबे लोगों को बचाव कर्मी पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *