Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यवायरल न्यूज़स्पेशल

अवैध प्लॉटिंग और पहाड़ों को खोखला कर रही जेसीबी पड़ सकती है किसानों पर भारी

डोईवाला व ऋषिकेश तहसील अंतर्गत जमीनों पर कब्जे और अवैध प्लॉटिंग की खबरें लगातार सामने आ रही है, इस क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में अन्य प्रदेशों के लोग अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे हैं। जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है, हालांकि खाना पूर्ति के नाम पर तहसील प्रशासन द्वारा छुट मुट कार्यवाही भी की जाती है। पर बड़े भू माफियाओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता।

बता दें कि थानों न्याय पंचायत का धारकोट व इठारना रोड भू माफियाओं को खूब भा रहा है, जहां जगह – जगह भू माफिया जेसीबी से पहाड़ खोद उसे खोखला कर रहे हैं। जब जनप्रतिनिधियों व स्थानीय जनता द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो, खाना पूर्ति के नाम पर प्रशासन छोटी मोटी कार्यवाही कर अपना पल्ला झाड़ लेता है।

जनप्रतिनिधियों की माने तो क्षेत्र के पहाड़ों को जेसीबी से लगातार खोखला किया जा रहा है, एसे में पहाड़ों के दरकने का भय बनता जा रहा है, इसके अलावा ग्राम समाज की भूमि पर पर भी कब्जे किए जा हैं। ओर कई स्थानों पर तो भू माफिया सड़क के किनारे जेसीबी चलाकर सड़कों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे तेज बारिश होने पर सड़कें टूटने का भी खतरा मंडरा रहा है, स्थानीय लोगों का कहना है कि, अगर क्षेत्र की सड़कें टूट जाएंगी तो किसानों को इससे सबसे बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि इस समय टमाटर, हरी मिर्च, अदरक व साग सब्जी यहां के किसानों की मुख्य फसलें है, और यही उनकी आय का साधन भी है। और सड़कें टूटने पर यहां के किसान इन सब्जियों को मार्किट नही पहुंचा सकेंगे, और इन किसानों की साल भर की मेहनत और फशलें तबाह हो जाएंगी, जिसका भय यहां के किसानों और जनप्रतिनिधियों को लगातार सता रहा है, यही वजह है कि यहां के लोग प्रशासन से अवैध रूप से चल रही प्लॉटिंग पर लगाम कसने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *