Tuesday, April 30, 2024
अंतरराष्ट्रीय

नेपाल ने अग्निवीर भर्ती पर लगाई अनिश्चितकाल के लिये रोक, क्या होगा गोरखा बटालियन का?

भारत में अग्निपथ योजना को लेकर अभी विवाद चल ही रहा था कि पड़ोसी मुल्क नेपाल भी इस योजना का विरोध शुरू हो गया है। यहां तक कि नेपाल ने अपने देश में भारतीय सेना के लिये होने वाली गोरखा भर्ती पर अनिश्चितकाल के लिये रोक लगा दी है। हर साल सैकड़ों की संख्या में नेपाली युवा भारतीय सेना में बतौर गोरखा भर्ती होते आये हैं। लेकिन इस बार अग्निपथ योजना लागू होने के बाद नेपाल के युवा और वहां की सरकार इस योजना से नाखुश हैं। नेपाल में बुटवल और धारन में 25 अगस्त और एक सितंबर को प्रस्तावित भर्तियां टाल दी गई हैं। नेपाल सरकार का कहना है कि भारतीय सेना में गोरखाओं की भर्ती को लेकर वो सकारात्मक रुख रखती है, लेकिन सरकार नेपाल के अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों से बातचीत करने के बाद इस विषय पर फैसला लेगी क्योंकि, भारत सरकार ने नई सैन्य भर्ती योजना शुरू की है। नेपाल में गोरखा सैनिकों को लेकर कई तरह की चिंताएं हैं। इनमें पहली चिंता तो यही है कि 4 साल बाद रिटायर होने और बगैर नौकरी के इन युवाओं का भविष्य क्या होगा। दूसरी सबसे बड़ी चिंता है कि जो गोरखा अग्निवीर 4 साल बाद देश लौटेंगे वो भारतीय सेना के ट्रेंड सोलजर होंगे उन्हें हथियारों से लेकर युद्ध कौशल तक का ज्ञान होगा ऐसे में नेपाल में इन युवाओं का फायदा विद्रोही गुट उठा सकते हैं। आपको बता दें कि भारत की गोरखा बटालियनों में गोरखा की संख्या करीब 30 हजार है और इनमें अधिकाश नेपाली हैं। खास बात है कि भारत-ब्रिटेन और नेपाल में हुए एक त्रिपक्षीय समझौते के तहत भारत और ब्रिटेन की सेना में गोरखाओं की भर्ती होती आई है। लेकिन इस बार अग्निपथ योजना के लागू होने के बाद ये गंभीर संकट खड़ा हो गया है, सवाल यही है कि क्या गोरखा भारतीय सेना में शामिल होंगे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *