Monday, April 29, 2024
film industryराज्यराष्ट्रीय

राजयकीय सम्मान से होगी सिंगर केके की अंत्येष्टि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की घोषणा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बांकुरा में एक जिला बूथ बैठक में सिंगर केके के सम्मान में राजयकीय सम्मान देने की घोषणा की है। जिनका कोलकाता में निधन हो गया। आपको बता दें कि 53 वर्ष की आयु में कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। बीती शाम कोलकाता के नजरूल मंच में एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद वो होटल लौट आए और गिर गए। उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल पैदा हो गया है। तड़प-तड़प’ कर गाने से केके का नाम हिंदुस्तान के हर शख्स के दिल-ओ-दिमाग में छा गया। इसके बाद ‘तू जो मिला’, ‘दिल इबादत’, ‘लबों को’ जैसे गाने गाकर केके लोगों के दिलों में छा गए। मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ के गाने न सिर्फ हर दिल अजीज हैं, बल्कि हर किसी को सुकून भी देते हैं। वही, केके अब हमें अलविदा कह गए हैं। कोलकाता में मंगलवार (31 मई) को कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंगर केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *