Tuesday, May 7, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022 : प्रदेश के पांच लाख से अधिक लोगों ने तंबाकू मुक्त उत्तराखंड की शपथ ली

आज विश्व भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। इस के तहत आज उत्तराखंड में भी पांच लाख से अधिक लोगों ने तंबाकू मुक्त उत्तराखंड की शपथ ली। इसी के तहत आज देहरादून के दून मेडिकल कालेज में एक मुख्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। दून मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में अंडमान निकोबार के उप राज्यपाल एडमिरल डीके जोशी भी शामिल हुए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत, चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति डा हेमचंद्र पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने छात्रों, फैकल्टी और अन्य लोग को तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख्य अतिथि एडमिरल डीके जोशी ने कार्यक्रम की थीम ‘आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें’ बताई।

उत्तराखंड में फेफड़ों से संबधी परेशानियां ज्यादा है। इसका सबसे बड़ा कारण धूम्रपान है। इसी विषय पर कार्यकर्म के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहा कि हर स्कूल कालेज का कैंपस तंबाकू मुक्त होगा। वहीं हर ब्लाक में दो गांव तंबाकू मुक्त होंगे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत के संकल्प के आधार पर साल 2025 तक 15 फीसदी लोगो को तंबाकू मुक्त करना है। इसके लिए इस वर्ष से ही राज्य सरकार की ओर से एक बड़ा अभियान चलाया जाना है जिसकी तैयारियां जल्द शुरू होंगी। एक सर्वे के मुताबिक, राज्य में 26.5 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, इस आंकड़े को कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है, तभी जाकर उत्तराखंड तंबाकू मुक्त राज्य का दर्जा हासिल कर सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *