कोरोनाकाल के समय में जिन भी बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है अब उन की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने ले ली है। उनका भविष्य सवारने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने उठायी है। इन बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत सरकार मदद देगी। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों से ऑनलाइन संवाद किया। जिसमे 44 बच्चों के खातों में छात्रवृति के रूप में पीएम केयर्स फंड्स से 20 हजार रूपये जारी किये। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने एनआइसी सभागार में की थी। इसके बाद जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने जिले के आठ बच्चों को प्रधानमंत्री का स्नेह पत्र, बैंक खाते की पासबुक, आयुष्मान कार्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और छात्रवृत्ति वितरण में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी।
बता दें कि पीएम केयर्स फंड्स की मदद से इन बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स और उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन की मदद मिलेगी। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के माध्यम से चार हजार रुपये प्रतिमाह की व्यवस्था है। साथ ही 1 से 12वीं तक के बच्चों को 20 हजार प्रतिवर्ष छात्रावास के रूप में दिया जाएगा। जबकि 18 से 23 साल के बच्चों को मानदेय मिलेगा। 23 वर्ष पूरे होने पर 10 लाख तक की सहायता राशि दी जाएगी ताकि बच्चे अपना भविष्य संवार सकें।