Tuesday, April 30, 2024
IPL 2022खेल जगतखेल समाचारराष्ट्रीय

IPL Final 2022 : किस खिलाडी ने जीता कौन सा ख़िताब और कितनी जीती धनराशि

गुजरात टाइटंस के जीत के बाद आईपीएल के 15वे सीजन का समापन हो गया है। गुजरात ने राजिस्तान रॉयल को 7 विकेट से हराकर आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। आईपीएल 2022 के समापन के बाद खिलाडियों ने कई अवार्ड जीतें हैं। आइये जानतें है किस खिलाडियों को कौन सा अवार्ड मिला है। सबसे पहले आईपीएल टीम की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स को आईपीएल की ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ का इनाम दिया गया है। वहीं उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स को उपविजेता की ट्राफी और 12.50 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है। साथ ही तीसरे पायदान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 7 करोड़ और चौथे पायदान पर रही लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.50 करोड़ रुपये मिले हैं। टीमों के साथ साथ खिलाड़ियों के निजी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अलग अलग ख़िताब के साथ इनाम मिला है।

पर्पल कैप (Purple Cap) – युजवेंद्र चहल : टीम RR के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 27 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल को पर्पल कैप के खिताब के साथ 10 लाख रुपये इनाम में मिला है।

ऑरेंज कैप (Orange Cap) जोस बटलर : टीम RR के बल्लेबाज और विकेटकीपर के बल्ले से इस सीजन 863 रन निकले। जोस बटलर को orange cap के साथ 10 लाख रूपये इनाम में मिलें हैं।

  • गेमचेंजर ऑफ द सीजन (Game Changer Of The Season) : जोस बटलर 10 लाख
  • पावरप्लेयर ऑफ सीजन  (Power Player Of The Season) : जोस बटलर 10 लाख
  • सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स (Most Sixes Of The Season): जोस बटलर 10 लाख
  • मोस्ट 4 ऑफ द सीजन (Most Fours Of The Season) : जोस बटलर 10 लाख
  • मोस्ट वैल्यूएब प्लेयर ऑफ द सीजन (Most Valuable Player Of The Season) : जोस बटलर 10 लाख
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (Emerging Player of The Season): उमरान मलिक 10 लाख
  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (Super Striker Of The Season): दिनेश कार्तिक – टाटा पंच कार
  • स्पिरिट ऑफ क्रिकेट (Spirit Of Cricket): गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स
  • फास्टेस्ट बॉल ऑफ़ द सीजन (Fastest Ball Of The Season) : लॉकी फर्ग्यूसन 10 लाख
  • कैच ऑफ द सीजन (Catch Of Of The Season) : एविन लुईस 10 लाख

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *