Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

चारधाम यात्रा में थम जाएगा फर्जीवाड़ा, यात्रा मार्गों पर पंजीकरण क्यूआर कोड की स्कैनिंग हुई जरुरी

चारधाम यात्रा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बड़ा कमद उठाया गया है। जहां अब चारधाम की यात्रा करने जा रहे यात्रियों के लिए पंजीकरण का क्यूआर स्कैनिंग किया जाएगा। इसके तहत पंजीकरण की तारीख में कुछ भी बदलाव या जाली पंजीकरण बना कर यात्रा करने वाले तीर्थयात्री को पकड़ा जा सकता है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अब यात्रा मार्गों पर पंजीकरण क्यूआर कोड की स्कैनिंग की जाएगी। जिससे बिना पंजीकरण के लोग यात्रा नहीं कर पाएगें साथ ही भीड़ को भी नियन्त्रित किया जाएगा। इससे अन्य यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। चारधाम यात्रा शुरू होते ही फर्जीवाड़ा  कर रहे लोंगो ने भी अपना धंधा चालू कर लिया था। जहां एक तरफ यात्रियों के बुकिंग को लेकर यात्रियों से खूब पैसे ठगे जा रहें थे। वहीं दूसरी तरफ यात्री भी फर्जी पंजीकरण के सहारे यात्रा कर रहें थे। ऐसे में बिना पंजीकरण के भी यात्री यात्राओं का आनंद ले रहे थें। जानकारी के लिए बता दें कि तीर्थयात्री पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ही पंजीकरण कराएं। ऑफलाइन पंजीकरण के जरिए एडवांस स्लॉट की बुकिंग कर उसी दिन दर्शन के लिए जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *