चारधाम यात्रा में जगह जगह गंदगी देखकर पीएम मोदी ने आज मन की बात में चारधाम यात्रा का जिक्र किया। इस के तहत पीएम मोदी ने चारधाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों से अपील की है कि हमें अपने चारों धामों और तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाये रखने की आवश्यकता है। साथ ही यह भी अपील की है कि साफ़ सफाई बनाये रखे और पवित्र धामों की पवित्रता बनाये रखे। इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस वर्ष चारधाम में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन कुछ यात्रियों द्वारा केदारनाथ में गंदगी फैलाई जा रही है। जिससे वह दुखी बेहद हैं। बता दें कि बीते कुछ समय से सोशल मीडिया के जरिये कई लोग इस संबंद में लगातार पोस्ट कर रहें थे। जिसके बाद पीएम मोदी ने आज मन की बात में यह कहा है कि हम पवित्र यात्रा में जाएं और वहां गंदगी का ढेर हो, यह ठीक नहीं है। सुचिता, साफ-सफाई, एक पवित्र वातावरण को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। उसे जरूर बनाए रखें।