Tuesday, April 30, 2024
राष्ट्रीय

कपिल सिब्बल का कांग्रेस से इस्तीफा, यूपी से राज्यसभा का निर्दलीय पर्चा भरा, सपा की मदद से जाएंगे राज्यसभा

लखनऊ-कांग्रेस में लंबे समय से बागी सुर बुलंद करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। समाजवादी पार्टी से समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने इसका खुलासा किया। पत्रकारों से बातचीत में कपिल सिब्बल ने खुलासा किया कि वह कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि 16 मई को ही कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया था। कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफे का खुलासा करते हुए कहा, हम विपक्ष में रहकर एक गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि मोदी सरकार का विरोध करें। हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने हिन्दुस्तान में कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं वह जनता तक पहुंचाई जाएं। मैं खुद इसका प्रयास करूंगा।श्श् सिब्बल ने यह भी कहा कि उन्हें सभी दलों ने समर्थन दिया है। कपिल सिब्बल ने समर्थन के लिए आजम खान का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने खुद साफ किया कि वह सपा में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है। सिब्बल ने कहा मुझे खुशी है कि मैं राज्यसभा का निर्दलीय उम्मीदवार बनने जा रहा हूं। मैं हमेशा इस देश में स्वतंत्र आवाज बनना चाहता था। मुझे खुशी है कि अखिलेश यादव ने इसे समझा। हम पार्टी का सदस्य होने पर उसके अनुशासन से बंध जाते हैं।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कपिल सिब्बल सपा के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं. दो और लोग सदन में जा सकते हैं. कपिल सिब्बल वरिष्ठ वकील हैं. उन्होंने अपने विचारों को सदन में बहुत अच्छे से रखा है. हमें उम्मीद है कि वह अपने और समाजवादी पार्टी के विचारों को व्यक्त करेंगे।
लगभग बिखर चुकी कांग्रेस के लिये कपिल सिब्बल का अलग होना बड़े झटके से कम नहीं है, भलेही गांधी परिवार के साथ सिब्बल की तल्खी चल रही हो लेकिन सिब्बल कांग्रेस के थिंक टैंक के वो सदस्य रहे हैं जिसने कांग्रेस के लिये न्यायपालिका के समक्ष कई और अहम लड़ाइयां लड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *