बारिश और बर्फबारी के बाद मंगलवार को रोकी गई चारधाम यात्रा बुधवार को मौसम साफ होने के बाद फिर से सुचारु हो गई है। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा भी सुचारु हो गई है। केदारनाथ धाम के लिए सुबह आठ बजे से यात्रियों को भेजा जाना शुरू कर दिया था। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम 7220 और गौरीकुंड से 7800 तीर्थयात्रियों को भेजा गया। प्रशासन यात्रा पड़ावों पर यात्रियों की नियमित निगरानी कर रहा है। यात्रा में नौ कंपनियां हेली सेवा प्रदान कर रही हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने यहां पूजा अर्चना कर बाबा केदार का आशीवार्द लिया।
मंगलवार को मौसम खराब होने के कारण हजारों तीर्थ यात्रियों के पैदल मार्ग में चोटिल होने के खतरे को देखते हुए यात्रा को रोक दिया गया था। जिस कारण यात्रा आधे दिन ही चल पायी थी। चार धामों में जाने वाले करीबन 12 हजार तीर्थयात्रियों को अलग अलग पड़ावो पर ही रोक दिया गया था। वहीं बुधवार को मौसम साफ़ होते ही अलग अलग चरणों से यात्री अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हो चुकें हैं। बता दें कि गौरीकुंड से भी घोड़ा खच्चर की आवाजाही रोक दी गयी थी। वह आज मौसम के खुलते ही फिर से चालू कर दी गयी है। लेकिन अभी भी पैदल मार्ग का खतरा यात्रियों के लिए बना हुआ है। जिसके लिए पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है