देश में पॉलिटिक्स किस कदर हावी हो चुकी है इसका ताजा उदाहरण आईपीएल में देखने को मिल रहा है। जहां क्रिकेट फैंस टीमों की हार जीत को भी राजनीति के चश्मे से देख रहे हैं। अपनी पसंदीदा टीम के बाहर होने का ऐसा दुख कि लोग इसके लिये सत्ताधारी भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जी हां सुनने में अजीब लगता है लेकिन है सोलह आने सच। सोशल मीडिया पर नेटीजंस लगातार आरोप लगा रहे हैं कि आईपीएल में अब तक जो टीमें बाहर हुई हैं वो सारी टीमें उन राज्यों की हैं जहां गैर भाजपाई सरकारें हैं।
यानी विपक्षी दलों की सरकार वाले राज्यों की टीमें बाहर कर दी गई हैं। जबकि आईपीएल के अब तक के इतिहास में ये ही टीमें सर्वश्रेष्ठ रही हैं। यूजर्स का तो यहां तक कहना है कि यूपी और गुजरात में मोदी जी की ही सरकार है और आईपीएल के टॉप पर ये दोनों टीमें मौजूद हैं। दरअसल फैंस के ये आरोप मस्ती मजाक में लगाये जा रहे हैं लेकिन इत्फाक ऐसा है कि बाहर हुई टीमें गैर भाजपा सरकार वाले राज्यों की हैं। हारने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सन राइज़र्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम शामिल हैं। हालाँकि, ये सभी टीमें इतिहास की सबसे दिग्गज टीम रही हैं, लेकिन इस बार इनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। इधर गुजरात और लखनउ ने आईपीएल में धूम मचा रखी है और दोनों ही टीमें अंक तालिका में टॉप काबिज हैं। अब जिन फैंस की टीमें बाहर हो चुकी हैं वो अपनी खीज मिटाने के लिये भला और क्या करते, लिहाजा पॉलिटिक्स में होने वाली टांग खिंचाई क्रिकेट में भी उतर आई।