Tuesday, April 30, 2024
film industryफिल्म एंड टीवी इंडस्ट्रीराज्यराष्ट्रीय

संतूर वादक शिवकुमार शर्मा का निधन, संगीत और बॉलीवुड में छाई शोक की लहर

भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में दिल का दौरा पडने से निधन हो गया। 84 साल के शिवकुमार शर्मा किडनी की समस्या से पीडित थे। बॉलीवुड जगत के लिए भी पंडित शिवकुमार शर्मा ने संगीत दिया था। उनके निधन पर पूरे संगीत जगत में शोक छा गया है, और हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के मुताबिक पं. शिव कुमार शर्मा का निधन आज प्रातः 8 से 8.30 बजे के करीब हुआ था। वहीं उनका अंतिम संस्कार उनके आवास राजीव आप्स, जिग जैग रोड, पाली हिल, बांद्रा पर होगा। हालांकि अभी तक अंतिम संस्कार के समय की घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि पंडित शिव कुमार शर्मा का सिनेमा जगत में अहम योगदान रहा। बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ नाम से मशहूर शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था। इसमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ रहा, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *