Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

पीएम मोदी के नाम पर काट डाले कॉर्बेट के दर्जनों पेड़!, पीएमओ की सख्ती के बाद नपे वन अधिकारी

देहरादून- उत्तराखण्ड वन विभाग में एक बड़ा स्कैम सामने आया है। बीते दिन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ों की अवैध कटाई के सिलसिले में भारतीय वन सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया जबकि एक का तबादला कर दिया गया है। प्रमुख सचिव, वन, आर. के. सुधांशु ने अतिरिक्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जे.एस. सुहाग और कालागढ़ वन प्रभाग के तत्कालीन पूर्व प्रभागीय वन अधिकारी किशन चंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जबकि टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल का तबादला प्रदेश के वन प्रमुख कार्यालय में कर दिया। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की एक टीम ने अपने एक दौरे में पाया था कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करते हुए वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण और पेड़ों की अवैध कटाई हुई है। लेकिन बेहद चौंकाने वाले बात ये कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में जो अवैध निर्माण और पेड़ों की कटाई हुई वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर यहां कायदे कानूनों की सरेआम धज्जियां उड़ा दीं। जब पीएमओ को इस बात की शिकायत की गई तो प्रधानमंत्री ऑफिस के होश उड़ गये। पीएमओ के आदेश पर राज्य सरकार ने इन अधिकारियों के खिलाफ जांच की और इन्हें दोषी पाया। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। वन महकमे के आला अधिकारियों की इस धांधली के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर वनों के संरक्षक ही वृक्षों के काल बन जाएंगे तो कैसे बचेगा पर्यावरण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *