Friday, May 3, 2024
राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

पेट्रोल-डीजल में लगी आग, जानें कहां पहुंचे दाम

137 दिन के विराम के बाद आखिरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ ही गये। आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी इजाफा कर दिया है। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई, वहीं डीजल भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली के पेट्रोल पंप पर मंगलवार को पेट्रोल की कीमत जहां 96.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई, वहीं डीजल भी 87.47 रुपये पर चला गया, वहीं मुंबई में पेट्रोल 110.82 रुपये प्रति लीटर पर है, तो डीजल 95.00 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, कोलकाता की बात करें तो पेट्रोल 105.51 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर रहा। उत्तराखंड में भी इसका असर देखने को मिला जहां पेट्रोल 95.01 तो डीजल 88.30 रहा। आपको बता दें कि बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *