Sunday, April 28, 2024
खेल जगतराष्ट्रीय

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा ऑक्शन शुरू, अब तक श्रेयस अय्यर पर लगी सबसे अधिक बोली

बेंगलुरू- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की मेगा नीलामी का आज पहला दिन है। नीलामी में इस बार आईपीएल की दो नई टीम भी जुड़ रही है जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस सहित कुल 10 टीमें भाग लेंगी । बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में आज 161 खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है। जहां आईपीएल टीम के मालिक भी बेंगलुरु के होटल पहुंचे। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक (ओनर) और सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल रहे। इसके साथ ही बता दें कि इस बार पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं हो सकीं। सभी टीमों के कोच और अन्य स्टाफ भी ऑक्शन में शामिल हुए। बता दें कि आज के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर लगाई गयी जिसके लिए कई टीमों ने रेस पकड़ी। नीलामी की शुरुआत मार्क खिलाड़ियों के साथ की जा चुकी है। जिस लिस्ट में आज 10 खिलाडी शामिल है।

1. शिखर धवन- सबसे पहले बोली शिखर धवन की लगी है, पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ में खरीद लिया है।
2. रविचंद्रन अश्विन- राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ में रविचंद्रन अश्विन को खरीदा।
3. पैट कमिंस- ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को 7.25 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा।
4. कगिसो रबाडा- साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया।
5. ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 8 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा
6. श्रेयस अय्यर- भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ में किया अपनी टीम में शामिल
7. मोहम्मद शमी- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ में नई टीम गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया
8. फाफ डु प्लेसिस- साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ में खरीदा
9. डेविड वॉर्नर- ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया
10. क्विंटन डिकॉक- विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को लखनऊ सुपजाइंट्स ने 6.75 करोड़ में किया अपनी टीम में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *