यूपी में खुलने जा रहे हैं 8वीं तक के स्कूल, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल
लखनऊ- देश में गिरते कोरोना के मामलो को देखते हुए और राज्यों में धीरे-धीरे पाबंदियां कम होता देख उत्तर प्रदेश सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को वापस खोलने का फैसला कर लिया है। बता दें कि 14 फरवरी से पूरे राज्य में नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी समेत निजी स्कूल खुल जायेंगे। इसी के साथ ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो जाएंगी। सभी बच्चो को स्कूल आकर पढ़ाई करनी पड़ेगी। इसका आदेश मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार ने किया है। पिछले सप्ताह सरकार ने 9वीं से लेकर इंटरमीडिएट तक के माध्यमिक स्कूल, विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों को खोलने का फैसला लिया था। आदेश के अनुसार अब कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए सारे स्कूल समेत सरकारी और निजी दफ्तर खोले जायेंगे।
स्कूलों में ये होंगे नियम-
1. 50 फीसदी से कक्षाओं में बैठेंगे छात्र,
2. शिक्षक और छात्रों का मास्क लगाना अनिवार्य होगा,
3. स्कूल के मुख्य द्वार पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी,
4. थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर इत्यादि की मदद से कोरोना के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा,
5. स्कूल परिसर में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई की भी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी,
6. स्कूलों को कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।