Monday, April 29, 2024
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावदेहरादूनराजनीतिराज्य

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी 81 लाख 72 हजार की जनता

उत्तराखंड में मतदान के लिए एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है ऐसे में निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। सचिवालय देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 81 लाख 72 हजार 173 है। जिसमें महिला मतदाता 39 लाख 32 हजार 995, जबकि पुरुष मतदाता की संख्या 42 लाख 38 हजार 890 हैं। उन्होने बताया कि राज्य में बर्फबारी के कारण 24 मतदान केंद्र शिफ्ट किये गए हैं. उत्तरकाशी से एक चमोली से 9 जबकि पिथौरागढ़ से 14 मतदान केंद्र शिफ्ट किये गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल 11 हजार 697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है। राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है मौजूदा विधानसभा चुनाव में कुल 632 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला राज्य की जनता करने जा रही है

बाइट सौजन्या, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *