Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंडटिहरी गढ़वालभाजपाराजनीतिराज्य

प्रधानमंत्री मोदी आज टिहरी जिले के मतदाताओं को करेंगे वर्चुअली संबोधित

उत्तराखंड : वर्चुअल रैलियों में प्रचार के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भौतिक जनसभा करने उत्तराखंड आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन चौपाल कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को उत्तराखंड के टिहरी जिले के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल और उधमसिंहनगर के मतदाताओं को संबोधित कर चुके हैं। इसी के तहत मोदी 10, 11, 12 फरवरी को भी श्रीनगर, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर जिले की जनता को वर्चुअली संबोधित जनसभाक करेंगें। मंगलवार को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने कहा कि इस बार का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। यह चुनाव उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और आगामी पच्चीस साल की बुनियाद पर मजबूती कायम करेंगा। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि नींव जितनी मजबूत होगी, उतनी मजबूत इमारत बनेगी। आगामी चुनाव में अन्य दल भी शामिल हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने सालों तक उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली है। जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो उत्तराखंड को तबाह करने की नीयत से आए हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री 10 फरवरी को श्रीनगर में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में श्रीनगर, पौड़ी, चोबट्टाखाल, रूद्रप्रयाग, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, थराली, बद्रीनाथ और देवप्रयाग विधानसभा के लोग फिजिकल रूप में शिरकत करेंगे जबकि यमकेश्वर, कोटद्वार, लैंसडाउन, रामनगर और नरेन्द्र नगर विधानसभा के लोग इस रैली से वर्चुअली जुडेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को अल्मोड़ा 12 बजे सिमकेनी मैदान में पहुंचेंगे। इस जनसभा में अल्मोड़ा, जागेश्वर, सोमेश्वर, द्वाराहाट, सल्ट, रानीखेत, बागेश्वर, कपकोट विधानसभा सभा के लोग फिजिकल रूप में शिरकत करेंगे। जबकि धारचूला, गंगोलीहाट, डीडीहाट, पिथौरागढ़, चम्पावत और लोहाघाट विधानसभा के लोग वर्चुअल माध्यम से पीएम की रैली से जुड़ेंगे। इसके अलावा 12 फरवरी को पीएम मोदी की एक जनसभा उधम सिंह नगर जिले में भी आयोजित की जा रही है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होना है। जिसके लिये 12 फरवरी शाम 5 बजे राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा। लिहाजा भाजपा अंतिम तीन दिनों में पीएम मोदी को चुनावी मैदान में उतारकर बड़ा सियासी फायदा उठाना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *