Home उत्तराखंड प्रधानमंत्री मोदी आज टिहरी जिले के मतदाताओं को करेंगे वर्चुअली संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी आज टिहरी जिले के मतदाताओं को करेंगे वर्चुअली संबोधित

उत्तराखंड : वर्चुअल रैलियों में प्रचार के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भौतिक जनसभा करने उत्तराखंड आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन चौपाल कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को उत्तराखंड के टिहरी जिले के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल और उधमसिंहनगर के मतदाताओं को संबोधित कर चुके हैं। इसी के तहत मोदी 10, 11, 12 फरवरी को भी श्रीनगर, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर जिले की जनता को वर्चुअली संबोधित जनसभाक करेंगें। मंगलवार को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने कहा कि इस बार का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। यह चुनाव उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और आगामी पच्चीस साल की बुनियाद पर मजबूती कायम करेंगा। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि नींव जितनी मजबूत होगी, उतनी मजबूत इमारत बनेगी। आगामी चुनाव में अन्य दल भी शामिल हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने सालों तक उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली है। जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो उत्तराखंड को तबाह करने की नीयत से आए हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री 10 फरवरी को श्रीनगर में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में श्रीनगर, पौड़ी, चोबट्टाखाल, रूद्रप्रयाग, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, थराली, बद्रीनाथ और देवप्रयाग विधानसभा के लोग फिजिकल रूप में शिरकत करेंगे जबकि यमकेश्वर, कोटद्वार, लैंसडाउन, रामनगर और नरेन्द्र नगर विधानसभा के लोग इस रैली से वर्चुअली जुडेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को अल्मोड़ा 12 बजे सिमकेनी मैदान में पहुंचेंगे। इस जनसभा में अल्मोड़ा, जागेश्वर, सोमेश्वर, द्वाराहाट, सल्ट, रानीखेत, बागेश्वर, कपकोट विधानसभा सभा के लोग फिजिकल रूप में शिरकत करेंगे। जबकि धारचूला, गंगोलीहाट, डीडीहाट, पिथौरागढ़, चम्पावत और लोहाघाट विधानसभा के लोग वर्चुअल माध्यम से पीएम की रैली से जुड़ेंगे। इसके अलावा 12 फरवरी को पीएम मोदी की एक जनसभा उधम सिंह नगर जिले में भी आयोजित की जा रही है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होना है। जिसके लिये 12 फरवरी शाम 5 बजे राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा। लिहाजा भाजपा अंतिम तीन दिनों में पीएम मोदी को चुनावी मैदान में उतारकर बड़ा सियासी फायदा उठाना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

अचानक फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से पहले कोरोना की आहट

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा आगामी 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। 22 अप्रैल को गंगोत्री यमुनोत्री, 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27...

ऋषिकेश एम्स में 18 अप्रैल को शूरू हो सकती है प्रदेश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा

ऋषिकेश एम्स में प्रदेश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा का पायलट प्रोजेक्ट 18 अप्रैल को शुरू हो सकता है। हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस टीम...

Dehradun: स्टंटबाजी ने युवक को डाला मुश्किल में, उत्तराखंड पुलिस ने जब्त की बाइक

सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लाइक्स और सबस्क्राइबर्स बढ़ाने के लिए आए दिन  सड़कों पर स्टंट करते युवकों के वीडियोज़ सामने आते रहते हैं।...

फरीदाबाद में कार ने बिजली के खंभे में मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत 2 घायल

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मलेरणा रोड पर सैनिक फार्म हाउस के सामने एक कार में बैठे युवकों ने बिजली के खंभे में इतनी जोरदार टक्कर...

आयोग द्वारा रिक्त पद न भरने से एलटी की अभ्यर्थी नाराज, आयोग के गेट पर दिया धरना

सहायक अध्यापक एलटी के शेष बचे रिक्त पदों की भरपाई के लिये अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। इस क्रम में यूकेएसएसएससी के...

जी20 समिट की तैयारियां पूरी, आज रूद्रपुर पहुंचेंगे विदेशी मेहमान

आखिरकार जी-20 सम्मेलन के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हुईं। 28 से 30 मार्च तक तीन दिन के लिए मेहमान पंतनगर एयरपोर्ट पर आज...

G20 समिट के लिये रामनगर तैयार, सुरक्षा के किये गये कड़े इंतजाम

28 मार्च से रामनगर में शुरू होने वाले तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को शासन-प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है। विज्ञान विषय...

खालिस्तान समर्थक पन्नू की सीएम धामी को धमकी, रामनगर को बताया खालिस्तान का हिस्सा, जी20 समिट पर भी निशाना

उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक जी-20 समिट (G20 Summit 2023) होना है। वहीं, खालिस्तान समर्थकों ने इसका विरोध शुरू कर...

यूएस में खालिस्तान प्रदर्शनकारियों के पासपोर्ट रद्द हों, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दी शिकायत

अमेरिका के वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर हुए खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन के बाद भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एक वकील ने दिल्ली पुलिस...

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हाईवे पर डंपर ने 5 बच्चों को कुचला, 3 घायल, 2 की मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में 2 नाबालिगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया...