Saturday, May 4, 2024
उत्तर प्रदेशभाजपाराजनीति

बीजेपी ने यूपी में जारी किया घोषणा पत्र, कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी का वादा

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में चुनाव से पहले आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। सकल्प पत्र जारी करते वक्त गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसार मौर्य, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे। आज संकल्प पत्र कि घोषणा के साथ भारतीय जनता पार्टी ने “कर के दिखाया है” नाम का नया चुनावी गाना भी लांच किया है। गाने में “करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी” का इस्तेमाल किया गया है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी देने का वादा किया गया है।

स्वास्थ और रोजगार पर किये वादे

-हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देंगे
-प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियाँ भरने के लिए प्रतिबद्ध
-प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग
-MBBS की सीटें दोगुना
-6000 डॉक्टर और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति
-2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटेंगे
-प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम व खेल मैदान
-लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे
-प्रत्येक जिले में डायलिसिस केंद्र

बता दें कि लोक कल्याण संकल्प पत्र के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 दिसम्बर 2022 को उत्तर प्रदेश में आकांशा पेटी लॉच की थी। जिसमे उत्तरप्रदेश के लोगों ने अपने सुझाव दिए थे। उत्तर प्रदेश नंबर-1 सुझाव आपका, संकल्प हमारा थीम पर हुए कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 30 हजार ग्राम पंचायत, विधानसभा क्षेत्रों, महानगरों में सामाजिक और आर्थिक वर्ग के लोगों से सुझाव मांगे गए थे। साथ ही कॉल समेत ईमेल की सुविधा से भी सुझाव लिए गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *