राजकुमार ठुकराल समेत 6 नेता भाजपा से निष्कासित
देहरादून- भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 6 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन सभी 6 लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई करते हुए 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर यह कार्यवाई की गई है। जिन सदस्यों पर कार्यवाही की गई है उनमें टीका प्रसाद मैखुरी कर्णप्रयाग, महावीर सिंह रागंड़ धनौल्टी, जितेंद्र नेगी डोईवाला, धीरेन्द्र चौहान कोटद्वार, मनोज शाह भीमताल और राजकुमार ठुकराल रूद्रपुर का नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि भाजपा में अनुशासनहीनता के लिये कोई जगह नहीं है। आपको बता दें कि ये सभी लोग अपनी-अपनी विधानसभाओं में टिकट के दावेदार थे मगर पार्टी ने इन लोगों के बजाय दूसरे प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया। जिसके बाद ये सभी नेता निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गये। इससे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के लिये चुनाव जीतना बेहद मुश्किल हो गया था। अब भाजपा ने आखिरकार दिल में पत्थर रख इन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। हालाकि पिछले कई दिनों से पार्टी के वरिष्ठ नेता इन्हें मनाने की कोशिशों में जुटे हुये थे।