Sunday, March 23, 2025
उत्तराखंडउत्तराखण्ड विधानसभा चुनावभाजपाराजनीति

खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैली रद्द

देहरादून- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज उत्तराखण्ड में होने वाली वर्चुअल रैली स्थगित कर दी गई है। प्रदेश भाजपा के मुताबिक उत्तराखण्ड में खराब मौसम के चलते रैलियां स्थगित की गईं हैं। मौसफ साफ होने के बाद पीएम मोदी की रैलियां का समय तय किया जाएगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार फरवरी यानी आज अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों की जनता को दिल्ली से वर्चुअली संबोधित करने वाले थे। इस वर्चुअल रैली में पीएम का दोपहर 12 बजे से एक बजे तक संबोधन होना था। अल्मोड़ा के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की गई थी। पीएम मोदी के आगामी कार्यक्रमों के तहत छह फरवरी को पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र, आठ फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअली सभाओं का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *