Corona Update 2021: भारत में डेल्टा ए प्लस वैरिएंट के कुल 56 मामले मिले
-आकांक्षा थापा
देश में कोरोना के दूसरे लहर की रफ़्तार जहाँ थमने लगी थी, वहीँ पिछले दो दिनों से कोरोना के मामलो में लगातार वृद्धि हो रही है। समय के साथ-साथ देश में कोरोना के नए वैरिएंट्स मिल रहे है, जो की पुराने वैरिएंट्स के मुकाबले ज़्यादा घातक और संकरात्मक हैं। दूसरी ओर, कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़त काफी मामूली है लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ये बढ़ोतरी चिंताजनक हो सकती है। ऐसे में टीकाकरण की प्रक्रिया और तेज होनी चाहिए लेकिन कई राज्यों से अब वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। कई राज्यों में स्थिति ऐसी है की कोरोना की वैक्सीन्स अब खत्म होने लगी हैं,लोगो को वैक्सीनेशन सेंटर से निराश लौटना पढ़ रहा है…. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 46000 से ज्यादा मामले सामने आए और इसी दौरान 853 मरीजों की मौत हुई। केंद्र सरकार ने केरल, त्रिपुरा, मणिपुर, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में भेजी कोविड टीमें। उधर, केंद्र सरकार ने लोगों से अपील की है कि लापरवाही न बरतें क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने बताया कि देश के 12 राज्यों में कोरोना वायरस के डेल्टा ए प्लस (डेल्टा एवाई.1) से संक्रमण के 56 मामले हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जॉनसन एंड जॉनसन की एक खुराक वाली वैक्सीन को लेकर उनसे बातचीत कर रहे हैं। उनकी वैक्सीन का उत्पादन बाहर हो रहा है। योजना के अनुसार, इस वैक्सीन का उत्पादन भी हैदराबाद के बायोलॉजिकल ई में किया जाएगा।