Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को 4 दिन बीते, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तरकाशी की निर्माणाधीन टनल में भूस्खलन के बाद फंसे 40 मजदूर अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। घटना को 4 दिन का वक्त हो चुका है मगर अभी तक रेस्क्यू में सफलता नहीं मिल पाई है। इस बीच बीती रात 2 बजे इस इलाके में भूकंप आया, जिससे हर किसी के हाथ पांव फूल गये। हालांकि भूकंप के चलते यहां कोई दिक्कत नहीं आई है मगर जिस तरह से धरती हिली है खतरा इसी बात का है कि कहीं टनल के भीतर फिर से भूस्खलन न हो जाए।
इधर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत तमाम टीमें 24 घंटे मलबा हटाने में जुटी हुई हैं। आपको बता दें कि यहां चट्टान की मिट्टी भुरभुरी है, जिसकी वजह से मलबा हटाते समय लगातार ऊपर से मलबा गिर रहा है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। हालांकि टनल में फंसे मजदूर सुरक्षित हैं। वॉकी टॉकी के जरिए उनसे संपर्क बनाकर रखा गया है। नई दिल्ली से मंगाई गई उच्च क्षमता की ड्रिलिंग मशीन भी मौके पर पहुंच गई है। मशीन ने अपना काम शुरू कर दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो आज रात तक टनल में फंसे मजदूरों तक बचाव टीम पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *