2022 में सबसे हॉट सीट होगी खटीमा, सीएम के प्रतिद्वंदी भुवन कापड़ी का बयान
2022 के चुनावों में खटीमा विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट बन गई है… क्योंकि खटीमा सीट मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी की सीट है। इस सीट के नतीजे सूबे की राजनीति में बहुत कुछ तय करने वाले होंगे। पुष्कर धामी इस सीट पर लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं और इस बार उनकी लड़ाई आसान नहीं रहने वाली। कांग्रेस की ओर से इस सीट पर कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी दावेदार हैं। कापड़ी पुष्कर सिंह धामी से पिछला चुनाव जरूर हारे मगर अंतर बेहद कम रहा है। लिहाजा इस बार भुवन कापड़ी का दावा है कि वह खटीमा में बड़ा उलटफेर करने जा रहे हैं। यही कारण है की 2022 विधानसभा चुनाव में सबकी नजर खटीमा सीट पर बनी हुई है…