Friday, September 13, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे पीएम मोदी, राज्य की जनसभा को करेंगे सम्बोधित

भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड से सत्ता के लिए खूब प्रयत्न कर रही हैं, ऐसे में पीएम मोदी खुद उत्तराखंड की रणनीति पर उतर रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि पीएम मोदी का दिसम्बर के पहले हफ्ते, चुनावी कार्य्रक्रम तय हुआ हैं। यह पहली बार हो रहा है कि पीएम मोदी लगातार दो माह से उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। चुनावी रियासत गरमाने के लिए एक बार फिर से पीएम मोदी उत्तराखंड दौरा करेंगे। पीएम मोदी का उत्तराखंड में जनसभा का कार्यक्रम बनाया जा रहा हैं जिसकी तिथि अभी तय नहीं हुई हैं। चुनाव से पहले जनसभा में पीएम मोदी उत्तराखंड के लिए बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। जल्द ही भाजपाई भव्य जनसभा आयोजित करने के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपेगी। पार्टी नेतृत्व को प्रधानमंत्री की कार्यक्रम सूचना मिल चुकी है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी 07 अक्टूबर को ऋषिकेश एक कार्यक्रम में भाग लेने और उसके बाद 04 नवंबर को केदारनाथ की यात्रा के दौरान उत्तराखंड आगमन कर चुके हैं। लेकिन इस बार पीएम मोदी चुनावी मुद्दों को लेकर उत्तराखंड आगमन करेगें। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा 2022 चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई हैं, लेकिन भाजपा सरकार में खुशी की लहर है… वहीं विपक्ष में भी हलचल देखने हो मिल रही है… पिछले चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत का रिकार्ड बनाकर 70 में से 57 सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार भी प्रदेश में भाजपा सरकार ने 70 सीटों में से 60 सीटों को जीतने का लक्ष्य बनाया हुआ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *