Home उत्तराखंड बैंक कस्टमर केयर के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह...

बैंक कस्टमर केयर के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, एसटीएफ उत्तराखण्ड को मिली सफलता

देहरादून- बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोन दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यो को एसटीएफ उत्तराखण्ड की टीम ने बिहार के शेखोपुरा जिले से किया गिरफ्तार किया है। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिये अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा विभिन्न ऑनलाईन सर्च इंजन पर बैंक/विभिन्न कम्पनियां के कस्टमर केयर नाम से फर्जी मोबाइल नम्बर प्रसारित कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर ऑनलाईन लोन, सामान बेचने, शिकायतो के निस्तारण आदि के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधडी की जा रही है। इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ था जिसमें मदन सिंह फर्सवाण निवासी चमोली के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुई। जिसमें वादी द्वारा लोन की आवश्यकता के दृष्टिगत गूगल पर दर्शित बजाज कम्पनी के कस्टमर केयर नम्बर से सम्पर्क किया गया। जिनके द्वारा स्वयं को बजाज का कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुये कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराने का लालच देते हुये प्रोसेसिंग फीस, ईएमआई शुल्क एवं अन्य विभिन्न शुल्क के नाम पर भिन्न भिन्न बैंक खातो में लगभग कुल 25 लाख रुपये की धनराशि जमा कराते हुये धोखाधडी किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 33/21 धारा 420, 120बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक विकास भारद्वाज के सुपुर्द कर विवेचक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तां द्वारा वादी मुकदमा से धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तो अभियुक्तो द्वारा उक्त धनराशि बिहार, पश्चिम बंगाल आदि स्थानों में आहरित किया जाना प्रकाश में आया। अभियुक्तो द्वारा फर्जी आईडी कार्ड के आधार पर मोबाईल नम्बरों का प्रयोग कर अपराध किया गया। प्रकरण में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक विकास भारद्वाज के नेतृत्व में टीम गठित कर बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यांे हेतु रवाना की गयी थी। जिनके द्वारा उक्त धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों नबीन कुमार महतो पुत्र विश्नुदेव महतो निवासी ग्राम पांची थाना शेखुपुरा सराय जिला शेखपुरा बिहार और मंटू कुमार पुत्र स्व0 कांता प्रसाद निवासी उपरोक्त को पांची, बिहार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों का स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर उत्तराखण्ड लाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

नकल करने वाले अभ्यर्थी सावधान, एसटीएफ बना सकती है आरोपी

यूकेएसएसएससी पेपर स्कैम में पेपर बेचने के आरोप में एसटीएफ ने तमाम लोगों के खिलाफ जार्चशीट दायर कर दी है लेकिन अब बारी है...

महादानी संत शिरोमणि नर्मदा के सियाराम, कहानी सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

भारत की भूमि कभी वीर विहीन नहीं हुई तो कभी संत विहीन भी नहीं रही। समय-समय पर इस धरती पर ऐसे-ऐसे संत साधू हुये...

टीम इंडिया की जर्सी में नजर आयेंगे देहरादून के युवा फुटबॉलर शाश्वत पंवार

देहरादून निवासी युवा फुटबालर शाश्वत पंवार का चयन एशियाई कप के लिए भारतीय अंडर-17 टीम में हुआ है। शाश्वत बतौर फारवर्ड टीम में खेलते...

हेमकुंड साहिब में ग्लेशियर टूटने से 6 लोग फंसे, 5 को सुरक्षित निकाला गया एक महिला श्रद्धालु की हुई मौत

हेमकुंड साहिब रूट पर बर्फ की चट्टान टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। ये हादसा हेमकुंड साहिब से एक किलोमीटर पहले अटलकोटी में हुआ।...

नहीं रहे महाभारत के शकुनि मामा, लंबी बीमारे के बाद अभिनेता गूफी पेंटल का निधन

महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार थे और...

जन नेता प्रकाश पंत की चौथी पुण्यतिथि आज, जितने ज्ञानी उतने ही सरल थे प्रकाश पंत

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की आज चौथी पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 2019 में सूबे के इस कद्दावर नेता का...

खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का झगड़ा फिर शुरू

खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक बीजेपी नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच एक फिर से सोशल मीडिया वॉर छिड़ गया है।...

बाबा नीम करोली के दर पहुंचे विनीत शारदा, देश की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना की

नैनीताल-भाजपा के वरिष्ठ नेता और यूपी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने आज बाबा नीम करोली के दर्शन किये। सपरिवार...

ओडिशा के बालेश्वर ट्रेन हादसे में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 238 के पार, 900 से उपर घायल

बीती रात भारतीय रेल इतिहास की वो काली रात साबित हुई है जिसका दर्द सालों तक सताता रहेगा। शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालेश्वर...

पहले दिन नदियों के किनारे 102 एकड़ भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, वन विभाग ने शुरू किया अभियान

वन विभाग ने नदियों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के पहले दिन 102 एकड़ भूमि को खाली कराया।...