घनसाली पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जनसभा को किया सम्बोधित
टिहरी- विधानसभा चुनाव के अंतिम दिनों में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तराखंड पहुंचे हैं। उन्होंने घनसाली में एक जनसभा को सम्बोधित किया। इसके साथ ही रक्षा मंत्री आज चमोली के कर्णप्रयाग और टिहरी के नरेंद्र नगर सीट के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं, और जैसे-जैसे उत्तराखड में चुनावी समय नजदीक आ रहा है वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा भी लग रहा है। ऐसे में राजनितिक पार्टियां विपक्ष को निचा दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को नैनीताल, यमुनोत्री और चकराता में जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा शुक्रवार को किच्छा और देहरादून कैंट सीट पर पार्टी प्रत्याशी के लिए डोर टु डोर प्रचार करेंगे।