पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा जुम्मा के तोक एकला में 17 अगस्त को बादल फटने के कारण दो घरों के बीच भारी मात्रा में मलबा की चपेट में आने से भागू देवी पत्नी नर सिंह 32 वर्षीय महिला लापता हो गई थी। लापता महिला को ढूंढने के लिए 4 दिनों से रेस्क्यू अभियान जारी था आज दिनांक 21-08-2020 को एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त महिला के शव को बरामद कर लिया गया । एसडीआरएफ ने जानकारी देते हुए कहा है कि विगत 4 दिनों से एसडीआरएफ द्वारा उक्त महिला की खोजबीन की जा रही थी अति विषम परिस्तिथियों में टीम द्वारा बॉडी बैग के माध्यम से महिला के शव को मुख्य मार्ग पर लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।