Tuesday, April 23, 2024
उत्तराखंडस्पेशल

पिथौरागढ़: जनपद में मकान ढहा, जिंदा दफन हुए 5 लोग

ब्यूरो रिपोर्ट-उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में बारिश कहर बनकर बरस रही है, जनपद में लगातार हो रही बारिश आपदा की स्थिति बनी हुई है। आपदा से सबसे अधिक बंगापानी, मुनस्यारी, धारचूला तहसील क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए हैं। बीते दिनों भारी बारिश के कारण आई आपदा में कई लोगों की जान चली गई थी, तो वहीं शुक्रवार सुबह क्षेत्र के चैंसर गांव में बड़ा हादसा हो गया, जहां भारी बारिश के कारण सुबह साढ़े 4 बजे करीब एक मकान ढ़ह गया, मकान के मलबे में परिवार दब गया।

इस हादसे में दो ब्च्चों और उनके पिता की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। गंभीर रूप से घायल महिला को मलबे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पिथौरागढ़ के विन विकासखंड के चैसर गांव में खुशाल नाथ का मकान गिर गया। इस घटना में घर में सो रहे खुशाल नाथ 28 वर्ष, पुत्र धनंजय 07 वर्ष और पुत्री निकिता 05 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। खुशाल नाथ की पत्नी निधि उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला, एसडीआरएफ और पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य कर घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। भारी मात्रा में छत का मलबा गिरने से तीनों की मौत हुई। महिला के पैरों में चोट आई है। कमरे में दीवार की ओर सोए होने से महिला बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *