Tuesday, April 30, 2024
खेल जगत

140 किलो के बल्लेबाज ने ठोके 102 रन, रहकीम कॉर्नवाल का तूफानी शतक

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में वेस्टइंडीज के 140 किलो के भारी-भरकम बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल का तूफान आया है। कॉर्नवाल ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और महज 47 गेंदों पर शतक ठोक डाला। स्ट्राइक रेट था 212 का। अपनी तूफानी इनिंग में कैरेबियाई खिलाड़ी ने 88 रन तो सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। दरअसल बारबाडोस रॉयल्स और सेंट किट्स के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया। सेंट किट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 220 रन का विशाल टोटल खड़ा किया। टीम की ओर से आंद्रे फ्लेचर ने 37 गेंदों पर 56 रन कूटे, तो कप्तान रदरफोर्ड ने महज 27 गेंदों पर 240 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 65 रन बनाए।
221 रन के बड़े टोटल का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम को रहकीम कॉनवाल ने तूफानी शुरुआत दी। कॉर्नवाल के आगे सेंट किट्स के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। कैरेबियाई बल्लेबाज ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और 45 गेंदों पर तूफानी शतक ठोक डाला। 102 रन की अपनी इस पारी में कॉनवाल ने 4 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के जमाए। यानी कॉर्नवाल ने 102 में से 88 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। उन्होंने कई बार बॉल को मैदान के बाहर भी पहुंचाया। शतक तो तूफानी था ही मगर चर्चा ज्यादा उनके वेट को लेकर हो रही है। आखिर 140 किलो वजनी कॉर्नवाल ने जब ये कारनामा क्या किया क्रिकेट खिलाड़ी, फैंस और एक्सपर्ट हैरान रह गये। क्योंकि कॉर्नवाल ने तो क्रिकेट की फिटनेस को धता बताते हुये दिखा दिया कि वजन नहीं खिलाड़ी का हुनर बोलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *