Wednesday, October 16, 2024
film industryउत्तराखंडकोविड 19राष्ट्रीय

बेकाबू होता कोरोना,कल 23 आज 75 कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज़,आंकडा बढ़कर पहुंचा 1637

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बृहस्पतिवार को प्रदेश में 75 और कोरोना संक्रमित मरीज़ों के मिलने से अब कुल 1637 मरीज हो गए  है । अपर सचिव स्वास्थ्य डॉ. युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। इसमें से 837 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं  778 एक्टिव केस हैं।

 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, टिहरी जनपद में 30, देहरादून में 16, चमोली में 3, हरिद्वार में 15, पौड़ी में 1, रुद्रप्रयाग में 6, ऊधमसिंह नगर में 3 केस सामने आए हैं। वहीं, एक प्राईवेट लैब से आई जांच रिपोर्ट में भी संक्रमित केस सामने आया है। जबकि 800 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग उत्तराखंड में बीते दस दिनों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से अधिक हो गई है। प्रदेश में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी दर 51.79 प्रतिशत हो गई है।  अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि केंद्र की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चॉर्ज करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें संक्रमित मरीज को 10 दिन निगरानी में रखा जाएगा। सात दिन के बाद यदि मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो उसे अस्पताल से घर भेजा जाएगा। प्रदेश में रिकवरी दर 51 प्रतिशत पहुंच गई है। दून अस्पताल की डॉक्टर समेत तीन में कोरोना की पुष्टि राजकीय दून मेडिकल अस्पताल की एक और महिला डॉक्टर समेत तीन स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है। जूनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और देखभाल कर रही थीं। जबकि स्वास्थ्य कर्मी भी लगातार रोटेशन पर कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे हैं।  दून अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना संक्रमण की जद में आने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शासन प्रशासन की भी चिंता बढ़ी हुई है। कोरोना मरीजों की देखरेख में जुटे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए अस्पताल प्रशासन  अलग रणनीति बनाने पर जुटा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *