फिल्म और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन, कई यादगार फिल्मों में किया था काम
फिल्म और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन हो गया है….यूसुफ हुसैन ने कई दशकों तक हिंदी टेलीविजन और फिल्म उद्योग में काम किया….उन्होंने कई भूमिकाएं निभाईं….जिनमें उनके किरदार हमेशा के लिए याद किए जाएंगे….उनकी यादगार फिल्मों में रईस, धूम 2, दिल चाहता है, राज, हजारों ख्वाइशें ऐसी, धूम, शाहिद, ओह माय गॉड, कृष 3, दबंग 3, द ताशकंद फिल्म्स, जलेबी शामिल हैं….टीवी सीरियल मुल्ला नसरुद्दीन, कुमकुम:एक प्यारा सा बंधन, शश… कोई है, सीआईडी, तुम बिन जाऊं कहां आदि जैसे लोकप्रिय टीवी शो में अभिनय किया..जानेमाने अभिनेता यूसुफ हुसैन का शनिवार सुबह निधन हो गया…73 वर्षीय अभिनेता कोविड-19 से पीड़ित थे… उनके निधन से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर छा गई है…हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है…