जोशीमठ से देहरादून तक दौड़ेंगे युवा, जोशीमठ की जनता के लिये न्याय का संदेश दे रहे हैं युवा
जोशीमठ आपदा के बाद लगातार उचित मुआवजे और विनाशकारी विकास ढांचे के खिलाफ आंदोलन कर रहे जोशीमठ के युवा इस मुहिम को एक कदम आगे ले गये हैं। और इसके तहत अब युवा जोशीमठ से निकलकर देहरादून को निकल पड़े हैं। आज युवाओं का जत्था जोशीमठ से देहरादून की ओर निकल पड़ा है। जिसमें दौड़ते हुये युवा जन जागरूकता का संदेश दे रहे हैं। जोशीमठ के लिये लड़ाई लड़ रहे इन युवाओं ने का कहना है कि उनकी ये दौड़ विनाशकारी विकास के ढांचे के खिलाफ है। जिसमें पर्यावरण, विश्व धरोहर हिमालय और जोशीमठ को बचाने का संदेश है। इसी सोच को साथ लेकर युवा गांव-गांव दौड़ते हुये देहरादून को कूच कर रहे हैं। ताकि देहरादून में बैठी सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जा सके। युवाओं का जत्था जहां से भी गुजर रहा है वहां वो स्थानीय लोगों को अपनी समस्याओं बता रहे हैं और उनका समर्थन मांग रहे हैं। इस दौरान युवाओं को एक बुजुर्ग महिला अपनी मुहीम में सफल होने का आर्शीवाद देते हुये कह रहीं हैं कि अपने हक के लिये लड़ते रहोगो को एक दिन जीत जरूर मिलेगी।
हाथों में तिरंगा लिये देहरादून कूच को निकले ये युवा आज पीपलकोटी से आगे बढ़ गये हैं, जो लगभग एक हफ्ते में देहरादून पहुंचेंगे।