Saturday, April 27, 2024
राष्ट्रीय

बीजेपी की मां को हां, पुत्र को ना, पीलीभीत से कटा वरूण गांधी का टिकट

आखिरकार वही हुआ जिसकी चर्चा बीते कई सालों से हो रही थी, वरूण गांधी भाजपा को खल रहे थे और अब पार्टी ने वरूण गांधी का पीलीभीत लोकसभा सीट से टिकट काट दिया है।
बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में 13 उम्मीदवारों का नाम जारी किये, जिसमें सबसे चर्चित सीट पीलीभीत पर भी वरूण गांधी का टिकट काट दिया गया।
बीजेपी ने मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है।
बता दें कि वरुण गांधी के टिकट कटने की खबर लगातार चल रही थी। भाजपा ने बेटे को ना कहा जबकि मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से वापस टिकट दिया गया है।
अब जबकि अरूण गांधी का टिकट कट चुका है ऐसे में अटकलें लगाईं जा रहीं हैं कि वरूण गांधी निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। उनके समाजवादी पार्टी में जाने की भी चर्चा है। हालांकि अरूण गांधी का अगला कदम क्या होगा इस पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया ये भी जा रहा है कि बेटे का टिकट कटने से मां मेनका गांधी खासी नाराज हैं, और वो भी इस मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *