Wednesday, May 1, 2024
उत्तराखंड

क्या डेड लाइन तक बनकर तैयार हो पाएगा उत्तराखंड का पांचवा धाम, क्या बोले मंत्री गणेश जोशी  

देहरादून में बन रहे सैन्य धाम की डेड लाइन नजदीक आते जा रही है और अभी तक महज 20 फीसदी ही काम हो पाया है। ऐसे में सवाल खड़े होने शुरू हो गये हैं कि क्या दिसंबर 2023 तक सैन्य धाम बनकर तैयार हो पाएगा या नहीं। इस क्रम में आज सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुनियालगांव स्थित निर्माणाधीन सैन्य धाम के कार्यों का जायजा लिया। मंत्री गणेश जोशी ने सेनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक और प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। आपको बता दें कि सैन्य धाम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, पीएम ने उत्तराखंड दौरे के दौरान कहा था कि राज्य में चारधाम हैं और सैन्य क्षमता के लिहाज से यहां पांचवां धाम सैन्य धाम होना चाहिए। इसी परिकल्पना के चलते देहरादून के गुनियालगांव में सैन्य धाम बनाया जा रहा है। जिसमें बाबा जसवंत सिंह और बाबा हरभजन सिंह का स्मारक भी बनाया जा रहा है। साथ ही राज्य के 1734 शहीदों के आंगन की मिट्टी भी यहां रखी जाएगी। मंत्री गणेश ने कहा कि सैन्य धाम का कार्य तेजी से चल रहा है और इस साल के अंत तक हर हाल में सैन्य धाम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *