आपको यकीन हो न हो लेकिन एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वेबसाइट पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ हुई है. यहां जम्मू-कश्मीर और लद्दाख इलाके को भारत से अलग दिखाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट के कोरोना वायरस से जुड़े डैशबोर्ड पर जहां दुनिया का नक्शा दिखाया गया है।
वहां अगर भारत का नक्शा देखें, तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को पूरी तरह से अलग दिखाय गया है। ऐसे में भारत की ओर से इस मामले में सख्त रुख अपनाया जा सकता है। ये चौका देने वाला मामला तब सामने आया है जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, WHO के एग्जिक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन हैं।