मानहानि केस में क्या बोले राहुल गांधी, पढ़िए कोर्ट में राहुल की दलीलें
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत की एक कोर्ट ने मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई है। राहुल पर 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पनी करने का आरोप लगा था। इसी मामले में राहुल पर गुजरात के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायरा किया था।
कोर्ट ने उन्हे दोषी ठहराते हुए कहा कि आपको कुछ बोलना है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने हमेसा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। आगे भी उठाता रहूंगा। राहुल ने कहा कि मेरे बयान से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। मैंने जानबूझकर किसी के खिलाफ नहीं बोला है। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर महात्मा गांधी की कही गई लाइनों को लिखा। उन्होंने लिखा मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।